मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिटनेस सनसनी गुरु मान की आगामी फिल्म ‘पागलपन नेक्स्ट लेवल’ के पोस्टर ने अक्षय कुमार अभिनीत ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की यादें ताजा कर दी हैं।
भाग्य के एक दिलचस्प मोड़ में ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ का ‘पागलपन नेक्स्ट लेवल’ के साथ एक अनोखा संबंध है क्योंकि फिल्म का निर्देशन आर्यमन केशु रामसे ने किया है, जो उमेश मेहरा के बेटे हैं।
‘पागलपन नेक्स्ट लेवल’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले गुरु और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार दोनों फिटनेस आइकन हैं जिन्होंने भारत में फिटनेस के परिदृश्य को चिह्नित किया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक आर्यमन ने कहा, “जब मैंने ”पागलपन नेक्स्ट लेवल’ बनाने की यात्रा शुरू की तो मैं इस परियोजना और मेरे पिता की रचना, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ के बीच समानताएं बनाए बिना नहीं रह सका।
उनका दृष्टिकोण और सिनेमाई विरासत मेरे जीवन में हमेशा मार्गदर्शक रही है। ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुझ पर छाप छोड़ी और इसमें करिश्माई अक्षय कुमार ने एक अभूतपूर्व भूमिका निभाई।”
उन्होंने आगे उल्लेख किया, “‘पागलपन नेक्स्ट लेवल’ के साथ, मेरा इरादा सिर्फ गुरु मान के बारे में एक बायोपिक बनाना नहीं था, बल्कि समर्पण, जुनून और परिवर्तन के सार को दिखाना था, जिसका प्रतिनिधित्व गुरु और अक्षय दोनों करते हैं। फिटनेस उन दोनों के अस्तित्व का आधार है।”
‘पागलपन नेक्स्ट लेवल’ में गुरु मान की कहानी एक उत्साही के रूप में सामने आती है, जो भारत को फिट बनाने के मिशन पर एक वैश्विक फिटनेस आइकन के रूप में विकसित होता है। यह परिवर्तन उनकी वास्तविक जीवन यात्रा के सार को दर्शाता है, जहां वह अपने व्यक्तित्व से अनगिनत भारतीयों के लिए फिटनेस प्रेरणा का प्रतीक बन गए।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम