गुलाबो देवी ने की संभल का नाम बदलकर 'कल्कि नगरी' करने की मांग


संभल, 25 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाबो देवी ने एक बार फिर संभल जिले का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने सुझाव दिया कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए संभल का नाम ‘कल्कि नगरी’ किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया जा चुका है और स्थानीय जनता की ओर से भी यह मांग लगातार सामने आ रही है।

गुलाबो देवी ने गुरुवार को संभल जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में कई जिलों, शहरों और मार्गों के नाम बदले गए हैं। इस क्रम में संभल का नाम भी बदला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संभल में कल्कि धाम स्थित है, जो हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि भविष्य में भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि यहीं प्रकट होंगे, इसलिए इस पवित्र स्थल के सम्मान में संभल का नाम ‘कल्कि नगरी’ रखा जाना उचित होगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री की इच्छा हो तो संभल का नाम किसी महान व्यक्तित्व के नाम पर भी रखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हो चुकी है और स्थानीय लोग इस बदलाव के पक्ष में हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाबो देवी ने कहा, “मैंने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर बात की है। जनता की भावनाओं को देखते हुए यह बदलाव जरूरी है।”

संभल का नाम बदलने की मांग कोई नई नहीं है। बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई स्थानों के नाम बदले हैं, जैसे इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, और मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर किया गया है। ये बदलाव ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/वीसी


Show More
Back to top button