पिछले 3 सीजन के मुकाबले गुजरात जायंट्स इस बार ज्यादा मजबूत: कप्तान एश्ले गार्डनर


मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। महिला प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें टीम की कप्तान, कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे। कप्तान एश्ले गार्डनर का मानना है कि टीम पिछले तीन सीजन के मुकाबले ज्यादा मजबूत है।

आईएएनएस से बात करते हुए एश्ले गार्डनर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है। जब मैं स्क्वॉड को देखती हूं, तो यह पिछले तीन सालों की तुलना में ज्यादा मजबूत है, और इससे जाहिर है हमें आत्मविश्वास मिला है। जरूरी यह है कि हम मैदान पर उतरने से पहले पूरी मेहनत करें, चाहे वह पूरी प्लानिंग हो या खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले जरूरी आत्मविश्वास देना हो। हर छोटी-छोटी चीज को हमें बेहतर तरीके से करना है। हमारी टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा कुछ घरेलू क्रिकेटर भी हैं जो बेहद क्षमतावान हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।”

रेणुका सिंह ठाकुर ने कहा, “विश्व कप जीतने के बाद हमने काफी एंजॉय किया। श्रीलंका सीरीज के साथ ही हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। मैं मानसिक तौर पर मजबूत बने रहने के लिए काम कर रही हूं।”

रेणुका ने कहा कि मैं जिस भी फ्रेंचाइजी में रहती हूं, सीनियर और बड़े खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करती हूं। उनकी मनोदशा को समझने की कोशिश करती हूं। आरसीबी में मैंने एल्सी पेरी से बहुत कुछ सीखा। अब गुजरात जायंट्स में आने के बाद कप्तान एश्ले गार्डनर से काफी कुछ सीख रही हूं। दोनों चैंपियन खिलाड़ी हैं और कई विश्व कप जीत चुके हैं। इनसे सीखने को बहुत कुछ है।

विश्व कप के बाद हम सभी खिलाड़ी फिर से अपना खेल शुरू कर रहे हैं। फैंस की उम्मीदें हमेशा हमसे होती हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए हमारे लिए जरूरी होता है कि हम हर बार नई शुरुआत करें।

टीम के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस साल पूरे टूर्नामेंट को लेकर बहुत हाइप है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट कम हुआ है, जिससे टीमें पहले एक साथ आ रही हैं और पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा जुड़ रही हैं। भारत ने हाल ही में महिला विश्व कप जीता है। मुझे लगता है कि इससे टूर्नामेंट को लेकर और भी ज्यादा उत्साह पैदा हुआ है।

गुजरात जायंट्स का पिछले तीन सीजन में साधारण प्रदर्शन रहा है। आगामी सीजन में टीम के लिए आखिरी सीजन सबसे अच्छा रहा था, जब वो पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। इस बार टीम का पहला लक्ष्य फाइनल में जगह बनाना होगा।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button