पीकेएल के सीजन 10 की तैयारी में जुटी गुजरात जायंट्स

पीकेएल के सीजन 10 की तैयारी में जुटी गुजरात जायंट्स

अहमदाबाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। पीकेएल के 10वें सीजन से पहले गुजरात जायंट्स ने नीलामी के दौरान एक मजबूत टीम तैयार की थी, अब सीजन 10 में धूम मचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

टीम के कोच राम मेहर सिंह के नेतृत्व में टीम प्रशिक्षण शिविर में एकत्र हुई है और सीज़न के लिए खुद को तैयार करने में जुट गई है।

घरेलू समर्थन के साथ गुजरात के दिग्गज धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे। जिसमें फज़ल अत्राचली, मोहम्मद नबीबक्श, प्रतीक दहिया जैसे खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए उत्सुक होंगे।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine