गुजरात: उपसभापति जेठाभाई अहीर ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष ने किया स्वीकार

गांधीनगर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात विधानसभा के उपसभापति जेठाभाई अहीर ने कार्यभार और अनेक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात के कैबिनेट मंत्री जीतूभाई वाघानी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
वाघानी ने बताया कि अहीर ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा।
यह इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और संगठन मंत्री रत्नाकरजी की उपस्थिति में सौंपा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
कैबिनेट मंत्री ने अहीर को एक समर्पित नेता बताते हुए कहा कि वह पंचमहल डेयरी और एनएएफईडी सहित कई सहकारी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
इन जिम्मेदारियों के कारण बढ़ते कार्यभार को देखते हुए, अहीर ने पहले भी कई बार पार्टी नेतृत्व को अपनी असुविधाओं से अवगत कराया था।
उनके निवेदन पर विचार करते हुए पार्टी ने संवैधानिक पद से उनके इस्तीफे के निर्णय को स्वीकार कर लिया।
वाघानी ने आगे कहा कि अहीर ने स्वेच्छा से और सौहार्दपूर्ण माहौल में इस्तीफा दिया है।
अहीर विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहेंगे।
मंत्री ने कहा कि अहीर का मार्गदर्शन और अनुभव आवश्यकता पड़ने पर पार्टी, जनजीवन और सहकारी क्षेत्र के लिए हमेशा उपयोगी रहेगा।
2017 के विधानसभा चुनावों में, अहीर ने सेहरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 1,00,383 वोटों से जीत हासिल की।
2012 के गुजरात चुनावों में, उन्होंने 28,725 वोटों के बहुमत से जीत दर्ज की।
उन्होंने 2005 में गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (एनएएफईडी) एक केंद्रीय सहकारी संगठन है जो देश भर में कृषि उपज के विपणन, खरीद और वितरण को बढ़ावा देकर किसानों का समर्थन करता है।
यह किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए दालों, तिलहन और अन्य फसलों की सीधे किसानों से खरीद करके सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) संचालन को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
-आईएएनएस
एमएस/डीकेपी