ग्रेटर नोएडा : प्रमुख सचिव पार्थ सारथी ने जिम्स का दौरा किया


ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिम्स) का औपचारिक दौरा किया। इस महत्वपूर्ण दौरे में उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक, अनुसंधान और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिम्स की प्रगति का मूल्यांकन किया।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रमुख सचिव का स्वागत किया और संस्थान की वर्तमान गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने संस्थान द्वारा चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल में किए गए नवाचारों पर प्रकाश डाला।

सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी, आपातकालीन सेवाओं, कोविड और डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के उपचार में जिम्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए, प्रमुख सचिव ने संस्थान की पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और इसे भविष्य में और अधिक उन्नत करने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव को जिम्स मेडिकल कॉलेज भवन परियोजना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अस्पताल के निकट 56 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी, जिसे यूपी सरकार की कैबिनेट ने अप्रैल 2022 में मंजूरी प्रदान की थी। इस भूखंड पर मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 750 बेड वाला अस्पताल एवं 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। निदेशक जिम्स ने इन सभी परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में पीडब्ल्यूडी मेरठ जोन के मुख्य अभियंता एएस चौधरी, सहायक अभियंता प्रखर जैन, यूपीआरएनएन, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी और आर्किटेक्ट फर्म सुरेश गोयल एसोसिएट्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव ने इस परियोजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे सुदृढ़ एवं आधुनिक तकनीकों से युक्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी अतिरिक्त सुविधा की आवश्यकता हो, तो इसे एक पूरक परियोजना के रूप में शामिल किया जाए। इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने मेडिकल इनोवेशन सेंटर, मेडिकल रिसर्च विभाग और नवीनतम ऑडियोमेट्री कक्ष का दौरा किया।

उन्होंने जिम्स में हो रहे उन्नत अनुसंधान कार्यों की सराहना की और संस्थान को चिकित्सा नवाचारों में अग्रणी बनाने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट वितरित किए। यह योजना वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभ की थी, जिसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी छात्रों को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।

प्रमुख सचिव ने जिम्स में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की और संस्थान में गैर-शैक्षणिक पदों की पूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संस्थान के प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मानव संसाधन बढ़ाने की बात कही।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button