ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की गई 8 एलईडी कंप्यूटर मॉनिटर और 2 कंप्यूटर स्पीकर बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी का सामान लेकर मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमरीश, निवासी ग्राम खेड़ा बीबी जेई, थाना शाहबाद, जिला हरदोई, उम्र 35 वर्ष, जो वर्तमान में किराए के मकान में ग्राम गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा है; समीर, निवासी बिसौली, जिला बदायूं, उम्र 19 वर्ष, जो वर्तमान में ग्राम सादुल्लापुर, गौतमबुद्धनगर में रह रहा है; और आसिब, निवासी ग्राम धनौली, थाना बिल्सी, जिला बदायूं, उम्र 19 वर्ष, वर्तमान पता ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 8 एलईडी कंप्यूटर मॉनिटर और 2 कंप्यूटर स्पीकर बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने और भी वारदातों को कबूल किया है, जिनकी जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस