प्रो रेसलिंग लीग: हरियाणा थंडर्स की शानदार शुरुआत, पंजाब रॉयल्स को 7-2 से हराया


नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा थंडर्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के अपने शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम ने शनिवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में पंजाब रॉयल्स के खिलाफ 7-2 से दमदार जीत दर्ज की।

हरियाणा थंडर्स ने शुरुआत से ही मुकाबले में पकड़ बना ली। पुरुषों की 86 किलोग्राम कैटेगरी में अशिरोव अशरफ ने तारियल जी को 6-5 से मात दी।

हालांकि, पंजाब ने चंद्रमोहन के जरिए वापसी की। पुरुषों की 74 किलोग्राम कैटेगरी में चंद्रमोहन ने परविंदर को 13-6 से हराया, लेकिन इसके बाद हरियाणा ने जल्द वापसी कर ली।

इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण नेहा सांगवान का शानदार प्रदर्शन था, जिन्होंने महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगरी में पंजाब की कप्तान रोक्साना जसीना पर 8-0 की शानदार जीत दर्ज की। नेहा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इसके बाद इरीना कोलियाडेन्को ने महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में एना गोडिनेज के खिलाफ 15-2 से शानदार जीत हासिल की।

पुरुषों की 57 किलोग्राम कैटेगरी में अंकुश ने चिराग के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की। इसके बाद तुमुर तुलगा ने पुरुषों की 65 किलोग्राम कैटेगरी में इस्लाम गुसेनोव को 15-0 से मात देकर हरियाणा की बढ़त को और मजबूत किया।

महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगरी का मुकाबला काजल और प्रिया मलिक के बीच 2-2 से ड्रॉ रहा, लेकिन महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में यूई सुसाकी ने हंसिका लांबा के खिलाफ वॉकओवर जीत हासिल की।

पंजाब ने दिनेश के जरिए मुकाबले की दूसरी जीत दर्ज की, जिन्होंने पुरुषों की 125 किलोग्राम कैटेगरी में अनिरुद्ध गुलिया को 7-3 से हराया।

शानदार शुरुआत पर खुशी जताते हुए हरियाणा थंडर्सर्स की मालिकन प्रेरणा बंका ने टीम की तैयारी को लेकर कहा, “यह जीत पिछले कुछ महीनों में हमारे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिखाती है। यह तो बस शुरुआत है, लेकिन इस मुकाबले में टीम ने जो इरादा दिखाया, वही हरियाणा थंडर्स की पहचान है। ये टीम निडर, अनुशासित और जीत के लिए भूखी है। हमें विश्वास है कि इस टीम में फाइनल तक पहुंचने की क्षमता है।”

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button