बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लॉस के साथ बेहतरीन रही बातचीत : हरदीप सिंह पुरी


नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लॉस के साथ उनकी बातचीत बेहतरीन रही। मरे, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की दो दिवसीय भारत यात्रा पर उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

स्टार्मर 100 से अधिक ब्रिटिश व्यापारिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो भारत की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। दोनों देशों ने हाल ही में एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा, “बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लॉस और बीपी इंडिया के प्रमुख कार्तिक दुबे के साथ ऑनलाइन बातचीत बेहतरीन रही। मरे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ आए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मुंबई में हैं।”

केंद्रीय मंत्री पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीपी का भारत में एनर्जी वैल्यू चेन के क्षेत्र में दीर्घकालिक और व्यापक जुड़ाव है और वह ओएएलपी राउंड-10 के तहत ब्लॉकों की खोज कर रही है।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों ने मुंबई हाई फील्ड के पुनरुद्धार के लिए बीपी के साथ साझेदारी की है और रिेटेल, नेचुरल गैस और कंप्रेस्ड बायोगैस के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में भारत के प्रयासों के सभी महत्वपूर्ण घटक हैं।

इससे पहले जुलाई में विएना में आयोजित 9वें ओपेक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दौरान, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत की ऊर्जा साझेदारियों को मजबूत बनाने तथा देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से कई अहम द्विपक्षीय और व्यावसायिक बैठकें की थीं।

वे इस सेमिनार के दौरान केंद्रीय मंत्री पुरी की मरे औचिनक्लॉस के साथ भी बैठक थी, जिसे लेकर उन्होंने बताया था कि मरे के साथ उनकी यह चर्चा सफल रही थी। उन्होंने भारत के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम ऊर्जा क्षेत्र में बीपी की साझेदारी को मजबूत करने पर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाया था।

–आईएएनएस

एसकेटी/


Show More
Back to top button