चीन-तंजानिया औद्योगिक पार्क का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित


बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 31 जुलाई को तंजानिया के तटीय प्रांत में चीन-तंजानिया औद्योगिक पार्क का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने स्वयं औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर, तटीय प्रांत के गवर्नर ने पत्रकारों से बात करते हुए इस परियोजना के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह औद्योगिक पार्क तंजानिया के औद्योगीकरण और आर्थिक विविधीकरण को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण इंजन साबित होगा। उनके अनुसार, यह पार्क स्थानीय कच्चे माल के प्रसंस्करण को बढ़ावा देगा, जिससे निर्यात उत्पादों का मूल्यवर्धन होगा। इसके परिणामस्वरूप, यह क्षेत्र राष्ट्रीय आर्थिक विकास का एक नया केंद्र बन सकेगा।

चीन-तंजानिया औद्योगिक पार्क के अध्यक्ष ह्वांग त्साएशंग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 1 करोड़ वर्ग मीटर में फैले इस विशाल पार्क में 200 से ज़्यादा कारखाने स्थापित करने की योजना है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य तंजानिया को व्यापार, विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए एक प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में, इस पार्क में 12 कारखाने पहले से ही स्थापित हो चुके हैं, जिनसे 1,000 से ज़्यादा रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button