मदुरै लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रों का भव्य सम्मान समारोह: वकीलों के लिए 25 लाख तक के बीमा कवर की मांग


चेन्नई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु और पुडुचेरी बार काउंसिल के अध्यक्ष थलाइवर अमलराज ने वकीलों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। उन्होंने सरकार से बार काउंसिल कल्याण कोष की राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की मांग की है।

यह अनुरोध वकीलों की आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। अमलराज ने कहा कि वे इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से जल्द ही चर्चा करेंगे।

इस बीच, बार काउंसिल जल्द ही सभी पंजीकृत वकीलों को 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा कवर प्रदान करने की योजना बना रही है। अमलराज ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा सरकारी सहयोग से उपलब्ध होगी और वकीलों को किसी अतिरिक्त बोझ के बिना मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कल्याण कोष से मृत्यु या दुर्घटना के मामले में 10 लाख रुपए की सहायता दी जाती है, लेकिन बार काउंसिल इसे दोगुना करने के लिए प्रयासरत है। अमलराज ने कहा, “हमारा लक्ष्य वकीलों को मजबूत बीमा नेटवर्क देना है, ताकि वे बिना चिंता के अपनी ड्यूटी निभा सकें।”

यह घोषणा चेन्नई के निकट पूर्वी तट राजमार्ग (ईसीआर) पर स्थित मुत्तुकाडु के एक प्रसिद्ध निजी स्टार होटल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह के दौरान की गई। यह समारोह मदुरै लॉ कॉलेज के 1983 से 1986 के बीच पढ़ने वाले पूर्व छात्रों के लिए था। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 30 से अधिक पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। तमिलनाडु के कोने-कोने से पहुंचे ये पूर्व छात्र अपनी पढ़ाई के इस मंदिर की यादों में खो गए।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई। मंच पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन, पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक और वर्तमान राज्यसभा सांसद थानापाल तथा बार काउंसिल अध्यक्ष अमलराज का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, गुलदस्ते भेंटकर और उपलब्धि पुरस्कार देकर किया गया। इसके बाद रेलवे विभाग, सीमा शुल्क विभाग, पुलिस, आयकर विभाग और आईएएस जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य पूर्व छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

मंच पर बोलते हुए अमलराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जयललिता जी के शासनकाल में वकीलों का कल्याण कोष 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया था। वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इसे 10 लाख तक पहुंचाया। लेकिन अब हमारा इरादा इसे 25 लाख करने का है।”

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button