राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना, राज्य और देश की सुख-समृद्धि की कामना


बदरीनाथ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के राज्यपाल (से. नि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया। राज्यपाल ने धाम में लगभग एक घंटे का समय व्यतीत किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राज्यपाल मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल को पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके पश्चात वे कार से सीधे बद्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।

मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया। इसके बाद राज्यपाल ने जिलाधिकारी गौरव कुमार से बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उन्हें मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया।

राज्यपाल ने सिविक एमीनिटी सेंटर, सिविक कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और हॉस्पिटल बिल्डिंग के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि यहां पर जिस तरह से लगातार विकास हो रहा है, वह हमें ‘विश्व गुरु’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर ले जा रहा है। बहुत जल्द भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है।

राज्यपाल ने कार्यदायी संस्था को मास्टर प्लान के कार्यों की प्रगति से संबंधित फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शेष नेत्र और बद्रीश झील की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आस्था पथ पर लाइटिंग आदि के कार्यों को मेंटेन रखने का भी निर्देश दिया।

राज्यपाल ने सभी भारतीयों सहित विश्व के लोगों से बद्रीनाथ धाम में दर्शन लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं को इसी तरह सुचारू बनाए रखने के लिए कहा, ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को सुगमता से भगवान के दर्शन हो सकें।

–आईएएनएस

एसएके/एबीएम


Show More
Back to top button