धारी देवी के दर्शन ने किए पहुचे राज्यपाल,एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे

धारी देवी के दर्शन ने किए पहुचे राज्यपाल,एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। एसएसबी श्रीनगर के हेलीपेड पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। कुछ देर यहां गेस्ट हाउस में रुकने के बाद राज्यपाल धारी देवी के दर्शन करने पहुंचे।

एनआईटी उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह आज शनिवार को आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के प्रो. चंद्रशेखर हैं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। एनआईटी के कुलसचिव डाॅ. धमेंद्र त्रिपाठी ने बताया समारोह में एक डायरेक्टर्स गोल्ड, बीटेक में पांच, एमटेक में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 शोध छात्रों, 90 बीटेक व 14 एमटेक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।

E-Magazine