दिल्ली में पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने उठाया कदम, फुट ओवर ब्रिजों को मंजूरी


नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएएस)। राष्ट्रीय राजधानी में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को मज़बूत करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। लोक निर्माण विभाग ने शहर के सबसे व्यस्त और दुर्घटना संभावित इलाकों में कई नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दे दी है।

यह पहल दिल्ली सरकार की उस व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, ट्रैफिक दबाव घटाना और रोज़ाना लाखों लोगों को सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित पैदल मार्ग उपलब्ध कराना है।

बताया गया कि जिन प्रमुख स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज स्वीकृत किए गए हैं, उनमें मधुबन चौक (विकास मार्ग–पटपड़गंज रोड), वेलकम कट, जीटी रोड, शाहबाद डेयरी, बादली–बवाना रोड, बेर सराय मार्केट, वेदांत देशिका मार्ग, कटवारिया सराय (लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ के पास), ओखला सब्ज़ी मंडी, कैप्टन गौर मार्ग, जनकपुरी (ब्लॉक ए-2 के पास, जीवन पार्क बस स्टैंड) और लाल सिंह चौक (माता चानन देवी अस्पताल के पास) जैसे स्थान शामिल हैं।

इन सभी स्थानों का चयन ट्रैफिक अध्ययन और जमीनी निरीक्षण के बाद किया गया है, जहां भारी पैदल आवाजाही, दुर्घटनाओं की आशंका और रोजमर्रा के यात्रियों की जरूरतें सबसे अधिक हैं।

इस अवसर पर मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षित सड़कों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली के तेज विकास के साथ आधुनिक और व्यावहारिक समाधान ज़रूरी हैं। किसी भी नागरिक को सड़क पार करते समय अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। ये फुट ओवर ब्रिज ठीक उन्हीं स्थानों पर बनाए जा रहे हैं जहाँ सुरक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता है।”

तेज कार्यान्वयन पर जोर देते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि परियोजनाओं के लिए कड़ी समय-सीमा तय कर दी गई है।

मंत्री ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि साइट तैयारी, यूटिलिटी शिफ्टिंग और अनुमतियों पर समानांतर रूप से काम किया जाए ताकि किसी भी तरह की रुकावट न आए।

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button