रामजीलाल सुमन को सुरक्षा दे सरकार : सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। करणी सेना इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसी बीच, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए सुमन को सुरक्षा देने की मांग की।
रामजीलाल सुमन ने मौजूदा संसद सत्र के दौरान राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस पर भाजपा सांसदों ने नाराजगी जताई थी। वहीं, करणी सेना ने सपा सांसद से माफी की मांग की है।
राणा सांगा पर सपा सांसद का बयान और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन का मामला तूल पकड़ चुका है।
धर्मेंद्र यादव ने कहा, “उन्हें (रामजीलाल सुमन को) सुरक्षा मिलनी चाहिए। कुछ असामाजिक लोगों ने चुनौती देकर उनके घर पर हमला बोला है। दुर्भाग्य की बात है कि जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में और चुनौती देकर हमला हुआ। यह कोई आकस्मिक हमला नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित था। इसके बाद हमलावरों को पूरी तरह से छोड़ दिया गया और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलित, मुसलमान और पिछड़ों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नीयत क्या है।”
उन्होंने कहा, “हमने लोकसभा में रामजीलाल सुमन के मामले को उठाने की कोशिश की, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई और हमारी बातों को बीच में रोक दिया गया। सरकार प्रदेश में भय का माहौल बनाना चाहती है, उनके कुछ राजनीतिक एजेंडे हैं।”
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की आगामी साइकिल यात्रा पर धर्मेंद्र यादव ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि अखिलेश यादव एक बार फिर प्रदेश में साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। साइकिल न सिर्फ समाजवादियों, बल्कि हर गरीब, कमजोर और बेसहारा लोगों की सवारी है। समाज के लोगों ने हमेशा साइकिल को समर्थन और सहयोग दिया है। हमें उम्मीद है कि 2027 में भी लोग साइकिल को सहयोग देंगे।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे