आतंकवाद पर सरकार करे ठोस कार्रवाई, विपक्ष पूरी तरह साथ : सपा नेता उदयवीर सिंह

लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश भर में गुस्से और शोक की लहर है। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया और उन्हें भारत भेजा गया, ऐसे लोगों की तुलना भारत के नागरिकों से नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े हमले के बावजूद सुरक्षा में चूक नजर आई है। उदयवीर सिंह ने सरकार से अपील की कि वह ठोस और निर्णायक कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
सपा नेता ने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार की हर उस कार्रवाई के साथ मजबूती से खड़ा है जो आतंकवाद के खिलाफ हो और जिससे देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों के बाद सिर्फ निंदा करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे ताकि आतंकियों को और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दिया जा सके। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाएगी और भविष्य में कोई भी आतंकी भारत के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।
उदयवीर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि देश के कई रणनीतिक विशेषज्ञ यह बात कह चुके हैं कि अगर आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी के बहाव को नियंत्रित करना जरूरी है, तो इसके लिए सरकार को ठोस रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि इस दिशा में कोई घोषणा की है, तो निश्चित रूप से उसने इसकी योजना भी तैयार की होगी। ऐसे में यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता को बताए कि इस पर क्या ठोस कदम उठाए गए हैं।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी