पुलिस और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पुलिस और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश को भय और दबाव के माहौल में चला रही है।
उन्होंने दावा किया कि मौजूदा समय में भारत को एक ‘पुलिस स्टेट’ में तब्दील कर दिया गया है, जहां आम नागरिक सच बोलने से डर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट से जुड़ा एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया कि घाट के टूटे हुए हिस्सों को लेकर स्थानीय लोग मीडिया से बात करने से कतरा रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति घाट की बदहाली पर बोलने की कोशिश करता है, सादे कपड़ों में मौजूद खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है।
भारद्वाज ने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आलोचना और सवालों से बचने के लिए पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उनका कहना है कि जनता को चुप कराने की यह नीति देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है।
आप नेता ने नोएडा का जिक्र करते हुए इंजीनियर युवराज की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस युवराज की जान तो नहीं बचा सकी, लेकिन अब सरकार के पक्ष में बयान बदलवाने के लिए चश्मदीद गवाहों को डराया और धमकाया जा रहा है। उन्होंने इसे न्याय के साथ सीधा खिलवाड़ बताया।
इसके अलावा, उन्होंने संभल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां एक जज का तबादला सिर्फ इसलिए कर दिया गया क्योंकि उन्होंने एक कुख्यात पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी को भाजपा का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया है और उसे कानून से ऊपर समझा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि पुलिस को जनता को डराने, लूटने और परेशान करने की खुली छूट दे दी गई है।
भारद्वाज ने कहा कि देश में कानून का राज कमजोर हो रहा है और भय के सहारे शासन चलाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएसएच