बीएचयू का दीक्षांत समारोह शुरू में 27 मेधावियों के गले में आज दमकेगा सोना

बीएचयू का दीक्षांत समारोह शुरू में 27 मेधावियों के गले में आज दमकेगा सोना

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में बीएचयू का 103वां दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है। शुक्रवार को पूर्वाभ्यास हुआ और आज मेधावियों के गले में सोना दमकेगा। 27 मेधावियों को 31 गोल्ड मेडल मिलेंगे। इसमें सर्वाधिक 21 मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 27 गोल्ड मेडलिस्ट में 18 छात्राएं हैं। समारोह में केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद ने दीक्षांत भाषण दिया। इस बार के दीक्षांत समारोह में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र जस्टिस गिरिधर मालवीय भी शामिल होंगे।

शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में अपराह्न तीन बजे पूर्वाभ्यास में सबसे पहले विद्वत परिषद के सदस्यों की शिष्टयात्रा निकली। पहले रजिस्ट्रार, संकायाध्यक्ष और फिर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन मंच पर पहुंचे। इस दौरान संगीत व मंचकला की छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद पदक वितरण, दीक्षांत संबोधन आदि का पूर्वाभ्यास हुआ। कुलपति ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह के तीन दिन तक कुल 14,600 उपाधियां दी जाएंगी। स्वतंत्रता भवन के अलावा अन्य संकायों में भी आयोजन होंगे। पूर्वाभ्यास में रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, परीक्षा नियंता एनके मिश्रा, कुलसचिव प्रो. अरुण सिंह आदि मौजूद थे। मेधावियों के साथ ही विभागाध्यक्षों समेत अन्य मौजूद रहे। समारोह का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर भी होगा।

 

गोल्ड मेडलिस्ट के बैठने की व्यवस्था पर कुलपति ने जताई नाराजगी
रिहर्सन के दौरान जब गोल्ड मेडलिस्ट को मंच पर बुलाने की बारी आई तो कुलपति उनके बैठने की व्यवस्था पर नाराज हो गए। मंच से उतरकर कुलपति ने पहले मेधावियों के बैठने की व्यवस्था समझी। इसके बाद उसे सही करने के निर्देश दिए।

51 किलो फूलों से सजा स्वतंत्रता भवन
बीएचयू दृश्य कला संकाय की छात्राओं ने स्वतंत्रता भवन को आकर्षक फूलों से सजाया है। 51 किलो फूलों से स्वतंत्रता भवन को सजाया गया। आकर्षक सजावट को मेधावियों और शिक्षकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद दिया। अधिकतर छात्राओं ने फूलों की सजावट के साथ सेल्फी भी ली।

E-Magazine