रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंची कीमत

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। गोल्ड ने शुक्रवार को नया ऑल-टाइम हाई बनाया और कीमत पहली बार 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत 2,913 रुपये बढ़कर 93,074 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 90,161 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इससे पहले, गोल्ड का ऑल-टाइम हाई 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 75,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
गोल्ड के साथ सिल्वर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सिल्वर की कीमत 1,958 रुपये बढ़कर 92,627 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पहले सिल्वर की कीमत 90,669 रुपये प्रति किलो थी।
घरेलू बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर बनी हुई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत बढ़कर 3,235 डॉलर प्रति औंस हो गई है। यह पहला मौका है, जब गोल्ड 3,200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने कहा कि गोल्ड में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली है और एमसीएक्स पर कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 93,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसकी वजह अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड वार बढ़ने से वैश्विक स्तर पर अस्थिरता पैदा होना है।
उन्होंने आगे कहा कि गोल्ड के लिए 94,500 रुपये से लेकर 95,000 रुपये एक रुकावट का स्तर है। वहीं, 92,000 रुपये एक सपोर्ट लेवल के तौर पर काम करेगा।
2025 की शुरुआत से अब तक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम से 16,912 रुपये यानी 22 प्रतिशत बढ़कर 93,074 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, सिल्वर का भाव भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 6,610 रुपये या 7 प्रतिशत बढ़कर 92,627 रुपये हो गया है।
–आईएएनएस
एबीएस/