गोवा: पुलिस ने 15 घंटे में हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


गोवा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा के पिरना गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 15 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस के अनुसार, कोलवले पुलिस स्टेशन में सुबह 8.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक पुरुष व्यक्ति पिरना के पहाड़ी इलाके में सड़क के पास पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 25-30 वर्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था।

इसके बाद घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से मापुसा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान कपिल चौधरी के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का निवासी था। उसके पिता श्रीनिवास सिंह ने बताया कि उनका बेटा गोवा आया था और उसका फोन स्विच ऑफ था।

पहचान के बाद मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। तकनीकी जांच से यह सामने आया कि मृतक ने 30 अक्टूबर को कैंडोलिम के गुरुदत लवांडे से एक थार गाड़ी किराए पर ली थी।

पुलिस को कार के ट्रैकर से पता चला कि कार गोवा की सीमा पार कर महाराष्ट्र के बांदा जा रही थी। बाद में गुरुदत और उसके दोस्तों ने कपिल पर हमला किया और उसे थिविम के जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने कपिल पर शराब पीने का आरोप लगाने के लिए उसकी जेब में एक खाली शराब की बोतल रख दी थी।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने अन्य साथियों के साथ अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया है, जो अभी फरार हैं।

पुलिस निरीक्षक निखिल पालेकर और उनकी टीम आगे की जांच कर रही है। इस हत्याकांड ने गोवा में सनसनी फैला दी है और पुलिस आरोपी साथियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे के बयान और लोकेशन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए एक टीम का भी गठन किया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएके/डीकेपी


Show More
Back to top button