ग्लूस्टरशायर के स्पिनर टॉम स्मिथ ने संन्यास की घोषणा की

ब्रिस्टल, 17 जुलाई (आईएएनएस)। ग्लूस्टरशायर के दिग्गज गेंदबाज टॉम स्मिथ ने टी-20 ब्लास्ट में अपनी टीम के अभियान की समाप्ति के साथ ही पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। चेल्टेनहैम कॉलेज में विटैलिटी ब्लास्ट में ससेक्स शार्क्स के खिलाफ ग्लूस्टरशायर का मैच उनका आखिरी मैच होगा।
टॉम स्मिथ ने 2015 में टीम के रॉयल लंदन वनडे कप और पिछले सीजन में टी-20 ब्लास्ट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वह क्लब के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
ग्लूस्टरशायर के लिए टॉम स्मिथ ने करियर की शुरुआत 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ हुए एक अभ्यास मैच से की थी। क्लब के लिए सभी प्रारूपों में वह अब तक 301 विकेट ले चुके हैं। टी20 में उनके नाम 154 विकेट दर्ज हैं।
क्लब की वेबसाइट के लिए लिखे एक पत्र में स्मिथ ने लिखा, “ऐसा लगता है कि यह सही समय है। पिछले कुछ सीजन में, मुझे खेलने के साथ-साथ कोचिंग करियर बनाने का सौभाग्य मिला है और अब मैं उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने लिखा, “ग्लूस्टरशायर का मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया। पिछले 13 सीजन मेरे और मेरे परिवार, दोनों के लिए बेहद खास रहे हैं। क्लब को डिवीजन वन में पहुंचाने से लेकर दो व्हाइट-बॉल ट्रॉफी जीतने तक, ये क्रिकेट के मैदान पर मेरे सबसे बेहतरीन दिन रहे हैं।”
ग्लूस्टरशायर के मुख्य कोच मार्क एलेन ने स्मिथ के पूरी तरह से कोचिंग की भूमिका में आने पर बधाई दी।
एलेन ने कहा, “टॉम ने 50 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”
उन्होंने कहा, “कोचिंग में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, हमें पूरा विश्वास है कि वह उसी ऊर्जा और कौशल के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसने उनके खेल करियर को परिभाषित किया है। वह इस क्षेत्र में पहले ही काफी प्रगति कर चुके हैं। हम ग्लूस्टरशायर क्रिकेट में उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे।”
–आईएएनएस
पीएके/एबीएम