बिहार में भाजपा को गृह विभाग देना पीडीए के लिए चिंता का विषय: सपा नेता फखरुल हसन


लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बार गृह विभाग की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई। समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन ने इसे पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) के लिए चिंता का विषय बताया।

सपा नेता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सपा को ऐसी उम्मीद थी कि नीतीश कुमार की सरकार में पीडीए के अधिकार सुरक्षित रहेंगे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से अप्रत्याशित रूप से गृह विभाग को छोड़ने का काम किया है, वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। भाजपा की सरकार में गरीब, अल्पसंख्यक और पिछड़ों पर अत्याचार होगा। उनकी जिन राज्यों में सरकार है, वहां पर पीडीए पर अत्याचार होता रहा है।”

उन्होंने कहा, “अगर सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है, तो आने वाले समय पर ध्यान देना होगा, उसके बाद हम इस पर टिप्पणी करेंगे। शहाबुद्दीन के परिवार में अब कोई ऐसा नहीं बचा है जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि हो। यह भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है कि वह लोगों को टारगेट करती है। उत्तर प्रदेश और बिहार के जिले-जिले में जो माफिया भाजपा की विचारधारा वाले हैं, क्या उन पर कोई कार्रवाई होगी?”

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के कार्यक्रम पर कहा, “हमारी पार्टी की चिंता पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की कम आय और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर है। सपा देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को लेकर चिंतित है। हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है कि हम जनता के मुद्दे उठाएं। भाजपा की भी यह जिम्मेदारी है कि उन्होंने जो वादे 2014, 2019 और 2024 में किए थे, उनको पूरा करे। यह हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है और हम इस पर सवाल पूछते रहेंगे। किसी भी धार्मिक मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को कोई टिप्पणी नहीं करनी है।”

दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने और पायलट के शहीद होने पर फखरुल हसन ने दुख जताया। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है कि देश ने एक महान पायलट को दुर्घटना में खो दिया। सपा उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करती है। देश की सरकार से हमारी अपील है कि शहीद पायलट के परिवार की मदद की जाए। साथ ही इस हादसे की जांच हो कि यह दुर्घटना कैसे हो गई।”

–आईएएनएस

एससीएच/वीसी


Show More
Back to top button