गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर ई-वे नाले में युवती का शव मिला


गुरुग्राम, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। पुलिस ने बताया कि रविवार को गुरुग्राम के सहरावन गांव के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के नाले में एक बोरे के अंदर एक अज्ञात युवती का शव मिला, जिसकी उम्र 20 से 25 साल लग रही थी।

सहरावन गांव के एक पूर्व सरपंच संजय ने मानेसर पुलिस स्टेशन को शव के बारे में सूचित किया और पुलिस मृत युवती की पहचान के लिए कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, संजय सुबह टहलने निकले थे, तभी उन्होंने बोरे में बंद शव देखा।

पुलिस के साथ ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और बोरे की जांच की गई।

शुरुआती जांच से पता चला है कि युवती की हत्या कहीं और की गई थी और उसके शव को यहां फेंक दिया गया था।

सब इंस्पेक्टर बलराज ने कहा, “शव के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। युवती के शरीर और मुंह पर चोट के निशान थे।” मानेसर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button