प्लेऑफ की अपनी दावेदारी को मजबूत करने कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी जायंट्स (प्रीव्यू)


लखनऊ, 6 मार्च (आईएएनएस)। हां, यह मेग लानिंग बनाम एश्ले गार्डनर का मुका बला है। लेकिन सारी नजरें गुजरात जायंट्स (जीजी) के ऊपर होंगी जिन्होंने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है। छह में से तीन मैच जीत चुकी जीजी अपने अंतिम ग्रुप मैच के लिए मुंबई रवाना होने से पहले लखनऊ चरण का जीत के साथ अंत करना चाहेगी।

दूसरी तरफ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) शुक्रवार को अपना अंतिम मैच खेल रही होगी। डीसीने अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वह इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।

जीजी को लय पकड़ने में समय लगा लेकिन अब वह संतुलित नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेलने के साथ ही खिलाड़ियों को अलग भूमिकाएं भी दीं लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर अग्रसर होने के साथ ही वह अब अधिक स्पष्टता के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। जीजी सिर्फ गार्डनर, डिएंड्रा डॉटिन की बल्लेबाजी पर निर्भर नजर नहीं आ रही है, हरलीन देओल, बेथ मूनी और फीबी लिचफील्ड ने भी आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

इसके अलावा गेंदबाजी उनके लिए सबसे मजबूत कड़ी साबित हुई है। इस डब्ल्यूपीएल में उनके द्वारा जीते कुल तीन मैच में गेंदबाजों ने 30 में से 26 विकेट चटकाए हैं। सीमित अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के बावजूद काश्वी गौतम, तनुजा कंवर और प्रिया मिश्रा ने छह मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं, जिसमें गार्डनर और डॉटिन सरीखी ऑलराउंडरों ने उनकी सहायक की भूमिका निभाई है।

वहीं डीसी पांच दिन बाद मैच खेल रही है और कम से कम पांच दिन के बाद वह अपना नॉकआउट मुक़ाबले खेलेंगे। इससे उनके मोमेंटम पर प्रभाव पड़ता है या नहीं, यह देखने योग्य होगा। वह हर क्षेत्र में संतुलित नजर आ रहे हैं और उन्होंने लगभग हर बार वापसी भी की है। लैनिंग की प्रतिस्पर्धी प्रवृति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि यह टीम इस मुकाबले को भी हल्के में नहीं लेगी।

शेफाली वर्मा और तनुजा कंवर पर रहेंगी नजरें

शेफाली वर्मा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में शेफाली ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ट्रिकी चेज में उन्होंने अपनी पारी में नियंत्रण और सूझबूझ का परिचय दिया था। तीन मैचों में अब तक 167 रन बना चुकीं शेफाली एक और अवसर को भुनाने के प्रयास में होंगी और खासकर एक ऐसे मुकाबले में जहां उनकी टीम के सामने प्लेऑफ में प्रवेश पाने का दबाव भी नहीं है।

तनुजा कंवर के लिए इस डब्ल्यूपीएल की शुरुआत उतनी शानदार नहीं रही थी, पहले तीन मैचों में वह सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाई थीं। लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर ने जल्द ही अपनी लय प्राप्त कर ली और अगले तीन मैचों में उन्होंने छह विकेट चटका लिए। उन्होंने इस सीजन अपनी टीम को अहम ब्रेकथ्रू भी दिलाए हैं और लखनऊ में ही यूपी वारियर्ज के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। डीसी के पास दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और जेस जॉनासन शीर्ष सात में उनकी एक मात्र बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। ऐसे में शुक्रवार को तनुजा से एक अहम भूमिका निभाने की उम्मीद होगी।

टीम न्यूज़

डीसी शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स (संभावित XI): 1 मेग लैनिंग (कप्तान), 2 शेफाली वर्मा, 3 जेस जॉनासन, 4 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 5 ऐनाबल सदरलैंड , 6 मारीजान काप, 7 सारा ब्राइस (विकेटकीपर), 8 निकी प्रसाद, 9 शिखा पांडे, 10 मिन्नू मनि, 11 श्री चरणी

दयालन हेमलता को भले ही इस सीजन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली हो लेकिन जीजी ने शीर्ष क्रम में उनके ऊपर विश्वास जताया है। इस बात की कम ही संभावना है कि वह हरलीन देओल या फीबी लिचफील्ड को बेथ मूनी के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए प्रमोट करेंगे।

गुजरात जायंट्स (संभावित XI):1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 दयालन हेमलता, 3 हरलीन देओल, 4 एश्ले गार्डनर (कप्तान), 5 फीबी लिचफील्ड, 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 काश्वी गौतम, 8 भारती फुलमाली, 9 तनुजा कंवर, 10 मेघना सिंह, 11 प्रिया मिश्रा

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button