जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी के बाद बीच रास्ते से लौटे गुलाम अली खटाना, भाजपा सांसद ने जताई नाराजगी


नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांसद गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया। पुंछ में हुई बर्फबारी की वजह से उन्हें रास्ते से ही लौटना पड़ गया।

सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि पहली बर्फबारी के बाद प्रशासन की पूरी तैयारियों की पोल खुल गई है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर एक जनप्रतिनिधि सफर नहीं कर पा रहे हैं तो आम लोगों का क्या होता होगा।

भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रशासन की विफलता – जमीनी हकीकत बेनकाब। यह बेहद हैरान करने वाला है कि मामूली सी बर्फबारी ने प्रशासन की पूरी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है।

उन्होंने पोस्ट किया, ठोस प्रबंधन और पूर्व योजना के अभाव में हालात इस कदर बिगड़ गए कि मुझे रास्ते में ही लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। जब एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित रूप से आगे नहीं बढ़ पा रहा, तो आम नागरिक, मजदूर, मरीज, विद्यार्थी और बुज़ुर्ग किन परिस्थितियों से जूझ रहे होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, जिन्हें मैंने लौटते समय स्वयं देखा।

उन्होंने कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलता और जवाबदेही से बचने का एक स्पष्ट उदाहरण है। आज जनता एक सीधा सवाल पूछ रही है-क्या प्रशासन केवल फाइलों और आदेशों तक ही सीमित रह गया है? अब जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई के साथ जिम्मेदार और संवेदनशील प्रशासन की आवश्यकता है।

कश्मीर के दक्षिणी जिलों में तेज हवाओं और बर्फबारी के कारण शुक्रवार को हवाई और सड़क परिवहन दोनों बुरी तरह प्रभावित हुए। अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियन जिलों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, इन जिलों में रात भर हिमपात हुआ और यह जारी है।

श्रीनगर, गांदरबल और मध्य व उत्तरी जिलों के अन्य हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई और श्रीनगर शहर में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बर्फबारी के कारण घाटी से आने-जाने वाली हवाई यातायात बाधित हो गई, जिसके चलते हवाई अड्डे के रनवे को साफ करने के लिए बर्फ हटाने वाली मशीनों को तैनात किया गया।

–आईएएनएस

एएमटी/वीसी


Show More
Back to top button