गाजियाबाद: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों के बेसमेंट में घुसा पानी, विद्युत आपूर्ति भी ठप

गाजियाबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में बुधवार रात से हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह तक जारी रहा। बरसात ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह ठप हो गई है।
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सिद्धार्थ विहार रहा, जहां प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में फिर से पानी भर गया। रात के समय हुई तेज बारिश के कारण प्रतीक ग्रैंड सिटी के बेसमेंट-2 में सीवर और बारिश का गंदा पानी भर गया, जिससे कई लग्जरी गाड़ियां आधी से ज्यादा पानी में डूब गईं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह 4 बजे से सोसाइटी की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। हैरानी की बात यह है कि अधिकतर रेज़िडेंट्स को बेसमेंट में पानी भरने की कोई सूचना तक नहीं दी गई, जिससे उन्हें समय पर अपनी गाड़ियां हटाने का मौका भी नहीं मिला।
नाराज लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। पिछले चार वर्षों से हर मानसून में इसी तरह की स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। निवासियों ने सोसाइटी मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट डेवलपर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्लैट्स और महंगी पार्किंग लेने के बावजूद उन्हें हर बार इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
साथ ही, बेसमेंट में जलभराव को लेकर कोई समय रहते अलर्ट या चेतावनी भी नहीं दी जाती। सिर्फ प्रतीक ग्रैंड सिटी ही नहीं, बल्कि गौशाला अंडरपास, क्रॉसिंग रिपब्लिक और लोनी क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है।
हाईवे किनारे सर्विस लेन तक पानी में डूबी नजर आईं। कुछ इलाकों में तो गाड़ियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। बिजली आपूर्ति भी लगातार बाधित हो रही है। जलभराव के चलते कई इलाकों में बिजली विभाग ने एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इससे लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
–आईएएनएस
पीकेटी/केआर