ढाका, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बुधवार को 12वें आम चुनाव की तारीख का ऐलान किया है।
टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन में चुनाव आयुक्त ने 90 दिनों के भीतर राष्ट्रीय चुनाव कराने की संवैधानिक बाध्यता का हवाला दिया।
उन्होंने कहा, ”आयोग ने 12वें राष्ट्रीय चुनाव को स्वतंत्र, ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।”
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम