इजरायली हवाई हमले के बाद गाजा अस्पताल को करना पड़ा बंद

गाजा/यरूशलम, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार तड़के गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल पर इजरायली हवाई हमला हुआ। इस हमले में प्रमुख चिकित्सा सुविधाओं को नुकसान पहुंचा और अस्पताल को बंद करना पड़ा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा कि हमले का लक्ष्य अस्पताल परिसर में स्थित ‘हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र’ था।
एक संयुक्त बयान में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने कहा कि हमास के कार्यकर्ता हमलों का समन्वय करने के लिए अस्पताल का उपयोग कर रहे हैं।
नाम न बताने की शर्त पर मेडिकल स्टाफ के एक सदस्य ने शिन्हुआ को बताया कि हमले से कुछ समय पहले ही इजरायली सेना ने निकासी की चेतावनी जारी की थी।
यह हमला अस्पताल के सर्जिकल ऑपरेशन विभाग और ऑक्सीजन उत्पादन इकाई पर हुआ, जिससे अस्पताल के कई हिस्सों में गंभीर क्षति हुई।
कर्मचारी ने कहा कि हमले में दोनों विभाग नष्ट हो गए और अस्पताल अब काम नहीं कर सकता। हमले से पहले इस अस्पताल में मरीजों, घायल नागरिकों और सैकड़ों विस्थापित निवासियों को आश्रय दिया जा रहा था।
गाजा में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक मुनीर अल-बरश ने जारी बमबारी के बीच निकासी की बात बताई।
उन्होंने कहा कि इस दौरान परिसर से निकाले जा रहे एक बच्चे की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों की निकासी धुएं, आग और गिरते मलबे के बीच हुई।
इजरायली सेना ने कहा कि उसने नागरिकों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए जोखिम को कम करने के लिए हमले से पहले सटीक निर्देशित हथियारों का इस्तेमाल किया और हवाई निगरानी की। यह भी कहा गया कि क्षेत्र में पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई थी।
गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने हमले की निंदा की। इसे ‘युद्ध अपराध’ बताते हुए इजरायल और अमेरिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
इसने दावा किया कि यह हमला गाजा के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के खिलाफ व्यापक अभियान का हिस्सा था।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से चिकित्सा सुविधाओं और कर्मियों की सुरक्षा करने की अपील भी की।
इस बीच, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 7 अक्टूबर 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या 50,944 तक पहुंच गई है, जबकि 116,156 घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुईं और 111 लोग घायल हुए।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी