गावस्कर की सास का निधन, विशाखापत्तनम से कमेंट्री छोड़कर पहुंचे कानपुर

गावस्कर की सास का निधन, विशाखापत्तनम से कमेंट्री छोड़कर पहुंचे कानपुर

विशाखापत्तनम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सास का निधन हो गया है। यह खबर मिलने के बाद सुनील गावस्कर विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री छोड़कर कानपुर पहुंचे हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सनी गावस्कर शुक्रवार दोपहर को अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और उनके परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हुए।

गावस्कर, जिन्होंने 125 टेस्ट खेलकर 10,122 रन और 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद क्रिकेट प्रशासन में कई भूमिकाएं निभाईं। वह अतीत में अंतरिम बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine