जापान के राजदूत से मिले गौतम अदाणी, भारत के लिए उनके समर्थन को 'प्रेरणास्रोत' बताया

जापान के राजदूत से मिले गौतम अदाणी, भारत के लिए उनके समर्थन को 'प्रेरणास्रोत' बताया

अहमदाबाद, 29 मई (आईएएनएस)। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय संस्कृति के लिए राजदूत की सराहना और देश के लिए उनके समर्थन को “वास्तव में प्रेरणास्रोत” बताया।

गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह कंपनी के मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा (गुजरात) में सुजुकी के दौरे के लिए आभारी हैं, जहां अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) परती जमीन पर दुनिया की सबसे बड़ी 30 हजार मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना विकसित कर रहा है।

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा, “जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के साथ काफी अच्छी चर्चा हुई। हम मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा में उनके दौरे के लिए आभारी हैं, जहां हम 30 गीगावाट क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं।”

गौतम अदाणी ने कहा, “भारत की संस्कृति के लिए राजदूत की सराहना, भारत के साथ साझेदारी को वह जो महत्व देते हैं और हमें जो समर्थन देते हैं, वह वास्तव में प्रेरणास्रोत है।”

कच्छ के खावड़ा में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना 538 वर्ग किलोमीटर में फैली है। इसका आकार पेरिस शहर का पांच गुना और लगभग मुंबई शहर के बराबर है।

एजीईएल का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 10 हजार मेगावाट को पार कर गया है। यह राष्ट्रीय ग्रिड को भरोसेमंद, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति कर रहा है और 58 लाख से अधिक घरों को रौशन करने में सक्षम है। इससे हर साल करीब 2.1 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।

वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में 18 करोड़ टन कार्गो वॉल्यूम (साल दर साल 16 प्रतिशत की वृद्धि) के साथ अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के फ्लैगशिप मुंद्रा पोर्ट के वित्त वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ टन के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। इसने हाल ही में किसी भी भारतीय बंदरगाह पर सबसे बड़े जहाज का आतिथ्य कर एक और रिकॉर्ड कायम किया है।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine