5 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी को तैयार गौरव चोपड़ा, 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में आएंगे नजर


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेता गौरव चोपड़ा पांच साल के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। अभिनेता सोनी सब चैनल के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। शो में उनका नाम राजवीर शास्त्री है, जो तेज और दमदार वकील है।

शो में राजवीर शास्त्री की एंट्री के साथ कहानी एक नया और मनोरंजक मोड़ लेगी। अपनी शानदार अदालती दलीलों के लिए प्रसिद्ध राजवीर का सफल करियर एक केस में फंसकर बर्बाद हो जाता है, जिसका असर उसकी निजी जिंदगी को भी तहस-नहस कर देता है। यही नहीं, उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी उसका रिश्ता खराब हो जाता है।

धोखे और पछतावे से ग्रस्त वह अपने दुख और गुस्से को छिपाने के लिए शराब पीने लगता है और जो उसकी आदत हो गई है। उसका विश्वास लोगों पर से खत्म हो जाता है। हालांकि, जब पुष्पा उसकी जिंदगी में आती है तो सब कुछ बदलने लगता है। पुष्पा की एनर्जी और नजरिए से उसे नया रास्ता मिलता है।

शो में अपनी भूमिका के बारे में गौरव ने बताया, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे राजवीर का व्यवहार आकर्षक लगा। वह प्रतिभाशाली है, मगर अंदर से टूटा हुआ इंसान है। हालांकि, उसकी जिंदगी का सफर दर्द से भरा हुआ है।”

गौरव ने आगे कहा, “एक अभिनेता के रूप में मैं उन भूमिकाओं के लिए जीता हूं, जो मुझे चुनौती देती हैं और नए रास्ते तलाशती हैं। राजवीर शास्त्री के किरदार में वह सब है।”

अभिनेता ने बताया कि शो में उनके को-एक्टर्स भी कमाल हैं। करुणा पांडे के साथ काम करने का अनुभव आपमें सकारात्मकता जोड़ता है। वह पुष्पा में शानदार तरीके से अभिनय करती हैं। उनकी एनर्जी हर सीन को बेहतरीन बनाती है।

अभिनेता ने शो के लिए निर्माताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, “इस तरह की मजबूत भूमिका के लिए मैं निर्माताओं का आभारी हूं और दर्शकों के सामने आने के लिए उत्साहित हूं।”

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी सब चैनल पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button