77वें गणतंत्र दिवस पर ईयू के नेताओं का जमावड़ा, बोले- 'ये बड़े सम्मान की बात है'


नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय यूनियन के बड़े नेताओं ने शिरकत की। यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा, ईयू के ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस शेफकोविक ने भी हिस्सा लिया।

मारोस शेफकोविक ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का अनुभव साझा करते हुए कहा, “भारत के रिपब्लिक डे पर गेस्ट के तौर पर बुलाया जाना बहुत सम्मान की बात है। हमारी पार्टनरशिप को फिर से पक्का करने और एक बड़े ईयू-भारत एफटीए के जरिए इसे और मजबूत करने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता।”

एंटोनियो कोस्टा ने कहा, “भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर इस साल की शानदार परेड में हिस्सा लेने के लिए यूरोपीय संघ को बुलाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। यह भारत के समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक विविधता का एक शानदार जश्न है और भविष्य के लिए इसकी उम्मीदों का प्रतीक है।”

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष काजा कैलास ने कहा, “भारत के साथ और करीबी सहयोग के लिए मजबूत क्षण है, और हम इसका फायदा उठा रहे हैं। आज नई दिल्ली में होना खुशी की बात है और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है। हमारे गहरे होते रिश्ते के निशान के तौर पर हमारे ईयू नेवल ऑपरेशन्स, अटलांटा और एस्पाइड्स के लोग पहली बार परेड में हिस्सा ले रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कल समिट में हम ईयू-भारत सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। इससे मैरीटाइम सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी और काउंटरटेररिज्म जैसे क्षेत्र में ठोस नतीजे मिलेंगे।”

इसके अलावा आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान बताया और कहा, “गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट बनना जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है। एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, खुशहाल और सुरक्षित बनाता है और हम सभी को फायदा होता है।”

दुनिया भर में कई भारतीय राजनयिक मिशनों ने सोमवार को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा गया।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यूजीलैंड की भारतीय उच्चायुक्त नीता भूषण ने वेलिंगटन में तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश भी पढ़ा।

इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और ऑपरेशन सिंदूर पर एक नृत्य नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने प्रवासी भारतीयों और स्थानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया।

–आईएएनएस

केके/डीकेपी


Show More
Back to top button