'ग्राम चिकित्सालय' में विनय पाठक संग काम करके गदगद अमोल पाराशर, बोले – 'उनमें कमाल की एनर्जी'

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अमोल पाराशर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज में उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता विनय पाठक हैं। अपने सह-कलाकार की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि उनमें कमाल की एनर्जी है और वह एक मंझे हुए कलाकार हैं।
अमोल ने उन्हें शानदार परफॉर्मेंस का प्रेरणास्रोत बताया। अमोल ने सेट पर विनय के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनके जुनून ने पूरे दल को प्रेरित किया और सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया। वह सेट पर खास तरह का माहौल बना देते थे, जो काम के लिहाज से काफी मददगार साबित होता है।
विनय के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए अमोल ने कहा, “मैं उनसे पहले व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला था, लेकिन मुझे उनके बारे में पता था कि वह कमाल के अभिनेता हैं। इसलिए, मुझे उनके बारे में पहले से अंदाजा था। वह बिल्कुल वैसे ही थे, जैसा मैंने सुना था – गर्मजोशी से भरे, मजेदार और साथ काम करने में बेहद सहज।”
उन्होंने कहा, “उनका अभिनय कौशल बेमिसाल है। मैंने उन्हें घंटों अकेले स्टेज संभालते देखा है। सेट पर उनकी उत्साहवर्धक मौजूदगी कमाल की रहती थी। हमारे ज्यादा सीन साथ में नहीं थे, लेकिन जो थे, उन्हें शूट करना बहुत मजेदार रहा। लोग कहते थे, ‘विनय सर के साथ शूटिंग धमाल है,’ और मैं मजाक में कहता था, ‘उम्मीद है, उनके सामने मेरे सीन फीके नहीं लगेंगे। उनकी यह एनर्जी आपको अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करती है।'”
टीवीएफ के बैनर तले बनी ‘ग्राम चिकित्सालय’ की कहानी भटकांडी नामक एक देहाती गांव पर आधारित है। अमोल पाराशर इसमें डॉ. प्रभात की मुख्य भूमिका में हैं, जो एक उत्साही युवा डॉक्टर हैं और सिस्टम की खामियों को चुनौती देकर बदलाव लाने के लिए दृढ़संकल्प हैं। विनय पाठक ने इसमें सनकी डॉ. चेतक कुमार का किरदार निभाया है। दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज का निर्माण किया है।
सीरीज की कहानी को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। यह ड्रामा डॉ. प्रभात की प्रेरक यात्रा को दर्शाता है, जो एक शहर से आए डॉक्टर हैं और भटकांडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से खोलने की कोशिश करते हैं।
सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
‘ग्राम चिकित्सालय’ 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे