अदिवी शेष की 'एजेंट गोपी' के रूप में वापसी, मई 2026 में आएगी 'जी2'

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। 7 साल बाद एक बार फिर से एजेंट गोपी के रूप में अभिनेता अदिवी शेष ‘जी2’ में अपने फेमस किरदार में वापसी कर रहे हैं।
इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, बनिता संधू, मुरली शर्मा, सुप्रिया यार्लागड्डा, वामिका गब्बी और मधु शालिनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगी। यह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।
इसकी रिलीज डेट की घोषणा फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर की। इसी के साथ ही निर्माताओं ने आगामी एक्शन स्पाई थ्रिलर से अदिवी शेष, हाशमी और गब्बी का पहला लुक पोस्टर भी जारी कर दिया। तीनों अगली फिल्म के लिए एक्शन से भरपूर अवतार में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अदिवी शेष ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे शेयर करते हुए लिखा, “मैं अब तक चुप था। क्योंकि हम कुछ धमाकेदार बना रहे हैं। 6 देशों में शूटिंग। 23 सेट। 150 दिन। 5 भाषाओं में रिलीज। मेरी सबसे बड़ी। मई दिवस पर दुनिया भर में धूम मचाएगी। 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में।”
विनय कुमार सिरिगिनीदी के निर्देशन में बनी ‘जी2’ का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद की पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया जा रहा है। इसी साल जून में एक्टर अदिवी शेष ने निर्देशक विनय कुमार को उनके जन्मदिन पर एक भावुक नोट के साथ बधाई दी थी।
फिल्म निर्माता की सराहना करते हुए अभिनेता ने लिखा, “प्रिय विनय कुमार जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त। आपके विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। आप उन सबसे प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है और प्रशंसक अगले साल के लिए आपके द्वारा बनाई जा रही ‘जी2’ को बॉक्स ऑफिस पर देखकर दंग रह जाएंगे। मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि हमने साथ मिलकर क्या किया है। आपके जुनून और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद! ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
–आईएएनएस
जेपी/एबीएम