लेबर कोड से लेकर व्यापार समझौतों तक, भारत के विकास की कहानी स्थिरता और विश्वसनीयता से बनी : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि लेबर कोड से लेकर व्यापार समझौतों और ऊर्जा एवं बाजार सुधारों तक भारत के विकास की कहानी स्थिरता, विश्वसनीयता और लंबी अवधि के विश्वास से बनी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएमओ इंडिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर लेख लिखा है। वह शासन की उस शांत, संचयी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा सप्ताह दर सप्ताह आने वाली बाधाओं को दूर किया गया।”
अपने आर्टिकल में, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने बताया कि कैसे पीएम मोदी सरकार के सुधारों से व्यापार करने में आसानी हो रही है और निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है।
पुरी ने “रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025” को लगातार गवर्नेंस के मिले-जुले असर के तौर पर बताया, जहां बाधाओं को अचानक, बड़े बदलावों के बजाय सामान्य तरीके से दूर किया जाता है।
उन्होंने कह कि राजनीतिक अस्थिरता वाले अनिश्चित वैश्विक माहौल में, नरेंद्र मोदी की स्थिर लीडरशिप सबसे अलग दिखती है।
पुरी ने बताया था कि लेबर कोड, बड़े ट्रेड एग्रीमेंट, सिक्योरिटीज मार्केट कोड बिल और इंडियन पोर्ट्स एक्ट 2025 जैसे अहम कदम लंबे समय तक चलने वाले आर्थिक विकास के लिए एक मजबूत आधार बना रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शांति बिल भारत के सिविल न्यूक्लियर फ्रेमवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, यह सुधार पुराने कानूनों को खत्म करने, छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, लेबर कंप्लायंस को आधुनिक बनाने, मार्केट की निगरानी को मजबूत करने, व्यापार प्रक्रियाओं को डिजिटाइज करने, लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने और लंबे समय के एनर्जी निवेश में जोखिम को कम करने के एक साफ पैटर्न का पालन करते हैं।
–आईएएनएस
एबीएस/