फ्रिट्ज ने सितसिपास को हराया, क्वार्टर फाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे


मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए टेलर फ़्रिट्ज़ ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पिछले साल के उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास को 7-6(7-3), 5-7, 6-3, 6-3 से हराया।

12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने शानदार टेनिस का प्रदर्शन किया और केवल तीन घंटे से अधिक समय में जीत हासिल कर अंतिम आठ में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से भिड़ंत तय की।

फ्रिट्ज ने 50 विनर्स लगाए और केवल 19 बेजां भूलें कीं, जबकि सितसिपास का 41/33 का आंकड़ा रहा।

26 वर्षीय खिलाड़ी अब चार बड़ी प्रतियोगिताओं में से तीन में अंतिम आठ में पहुंच गया है, 2022 में विंबलडन और 2023 में यूएस ओपन में उस चरण तक पहुंचा था। छह बार का टूर-स्तरीय टाइटलिस्ट कभी भी एक ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है।

अन्य मुकाबले में जानिक सिनर ने कारेन खाचानोव को सीधे सेटों में 6-4,7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

सिनर का अगला मुकाबला आंद्रेई रुब्लेव (जिनसे वह लेक्सस एटीपी हेड2हेड सीरीज में 4-2 से आगे हैं) और एलेक्स डी मिनौर (6-0) के विजेता से होगा।

इटालियन 2022 में मेलबर्न पार्क में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा और पिछले साल चौथे दौर में स्टेफानोस सितसिपास से हार गया। वह पिछले नौ प्रमुख मुकाबलों में से पांच में क्वार्टर फाइनल या इससे बेहतर स्तर तक पहुंचे हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button