फ्रांस के कारोबारी लोग चीन में लगातार निवेश करेंगे

फ्रांस के कारोबारी लोग चीन में लगातार निवेश करेंगे

बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय का “चीन में निवेश” फ्रांसीसी उद्यम गोलमेज बैठक पेरिस में आयोजित हुआ। बैठक में भाग लेने वाले फ्रांस के कारोबारी लोगों ने चीन की विकास संभावनाओं की पूरी तरह से पुष्टि की और कहा कि वे चीन में लगातार निवेश करेंगे।

ईडीएफ (इलेक्ट्रिकिट डी फ्रांस) की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के एशिया प्रशांत के उपाध्यक्ष पैट्रिक सैलिग्नन ने कहा पिछले 40 वर्षों में हमने हर साल अरबों युआन का निवेश किया है। हम चीन में वर्तमान से अधिक निवेश करना चाहते हैं। चीन के साथ ईडीएफ का सहयोग परमाणु ऊर्जा से शुरू हुआ और बाद में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, पारेषण और वितरण ग्रिड और ऊर्जा सेवाओं तक के क्षेत्रों में विस्तारित किया गया।

सैलिग्नन ने कहा कि चीन कम कार्बन ऊर्जा स्थापित क्षमता में दुनिया में सबसे आगे है। फ्रांस की सबसे बड़ी वैक्सीन और फार्मास्युटिकल आरएंडडी और पशुधन उद्योग के लिए उत्पादन कंपनी सेवा एनिमल हेल्थ के सीईओ मार्क प्रेज़ीकार्स्की ने कहा कि मध्यम आकार की कंपनियां भी चीन में सफल हो सकती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय निजी इक्विटी निवेश सम्मेलन के संस्थापक और अध्यक्ष गिले बाक्सा चीन में यूरोपीय छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के निवेश को लेकर आशावादी हैं। टोटल एनर्जी, वेओलिया ग्रुप और गैलरीज लाफायेट आदि एक दर्जन से अधिक फ्रांसीसी कंपनियों के अधिकारियों ने गोलमेज बैठक में भाषण दिया और चीन में अपनी कंपनियों की विकास संभावनाओं पर विश्वास व्यक्त किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine