हिमाचल : पांवटा सिविल अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त उपचार की सुविधा


पांवटा साहिब, 5 फरवरी (आईएएनएस)। देश में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में कैंसर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित सिविल अस्पताल में कैंसर की मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई है।

पांवटा सिविल अस्पताल में कैंसर के रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा कैंसर के इलाज के लिए 42 दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी, जिनमें ट्रैस्टुजुमाब टीका भी शामिल है। इस टीके की कीमत लगभग 40 हजार रुपये होती है और यह ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को साल में 18 बार लगाना पड़ता है। राज्य सरकार इस मद में प्रति मरीज पर करीब 7.20 लाख रुपये सालाना खर्च करेगी।

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. पीयूष तिवारी ने बताया कि पांवटा अस्पताल जिले का सबसे संवेदनशील अस्पताल है, जहां चार विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उत्तराखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। अब कैंसर के इलाज की सुविधाएं भी यहां शुरू कर दी गई हैं, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में एक कैंसर डिपार्टमेंट की स्थापना की गई है। इस संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 60 डॉक्टरों की टीम को पहले भेजा गया था। अब 12 डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है। इसके तहत हम लोग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण के तहत हम लोग मरीजों को कीमोथेरेपी देंगे, ताकि उनका उपचार हो सके। कीमोथेरेपी के संबंध में कुछ दवाएं हैं, जो अब उपलब्ध हो चुकी हैं। इससे पहले कीमोथेरेपी के लिए मरीजों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। लेकिन, अब उन्हें इसी राज्य में कीमोथेरेपी आसानी से मिल जाएगी। अब उन्हें दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए हमारे पास प्रशिक्षित नर्स और डॉक्टर हैं। इसे अब हमने नियमित कर दिया है। इसके लिए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे


Back to top button
E-Magazine