सितंबर में शुरू हुई एफपीआई की बिकवाली का नवंबर में भी रुकने का संकेत नहीं

सितंबर में शुरू हुई एफपीआई की बिकवाली का नवंबर में भी रुकने का संकेत नहीं

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। सितंबर में शुरू हुई एफपीआई की बिकवाली का रुझान अक्टूबर में भी जारी रहा और नवंबर में भी इसके रुकने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, हालांकि इस महीने बिकवाली की तीव्रता में कमी आई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने ये बात कही है।

एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, 10 नवंबर तक एफपीआई ने 5,805 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों और बेहतर संभावनाओं के बावजूद एफपीआई ने वित्तीय क्षेत्र में बिकवाली जारी रखी है।

उन्होंने कहा कि अनिश्चितता के इस समय में, एफपीआई जोखिम-मुक्त अमेरिकी बांड यील्ड की तलाश कर रहे हैं, जहां 10-वर्षीय यील्ड लगभग 4.64 प्रतिशत है।

वित्तीय क्षेत्र में एफपीआई की निरंतर बिकवाली ने बैंकिंग शेयरों के मूल्यांकन को आकर्षक बना दिया है। यह दो साल और उससे अधिक वाले निवेशकों के लिए एक अवसर है।

आम चुनावों से पहले शेयर बाजार में तेजी की संभावना है जैसा कि पिछले पांच आम चुनावों के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रमुख बैंकिंग शेयरों में रैली में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine