जनवरी में एफपीआई निवेश धीमा रहा

जनवरी में एफपीआई निवेश धीमा रहा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिसंबर 2023 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश में 58,372 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के बाद जनवरी 2024 के पहले दो सप्ताह में इसमें सुस्ती रही। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने यह बात कही।

एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी तक स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से कुल एफपीआई निवेश 2,743 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि दिसंबर में एफपीआई वित्तीय सेवाओं और आईटी में बड़े खरीददार थे। एफपीआई ने ऑटो, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी खरीदारी की।

यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहने की संभावना है।

विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दरों में चूंकि 2024 में और गिरावट की उम्मीद है, एफपीआई द्वारा इस साल भी खरीददारी बढ़ाने की संभावना है, खासकर आम चुनावों से पहले 2024 के शुरुआती महीनों में। आगे चलकर ऋण में एफपीआई निवेश में तेजी आने की संभावना है।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine