एफपीआई ने बैंकिंग, आईटी शेयरों में जमकर खरीददारी की

एफपीआई ने बैंकिंग, आईटी शेयरों में जमकर खरीददारी की

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने शनिवार को कहा कि दिसंबर में एक बड़ी बात यह हुई है कि एफपीआई ने बैंकिंग और आईटी क्षेत्रों में भारी स्टॉक खरीदा है।

उन्होंने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के चक्र की समाप्ति का संकेत देने और 2024 में संभवत: तीन बार दरों में कटौती का संकेत देने के बाद यह प्रवृत्ति तेज हो गई है।

उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी बांड से होने वाली कमाई में गिरावट आई और 10 साल के बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज चार प्रतिशत कम हो गया।

विजयकुमार ने कहा, “एफपीआई ने बैंकिंग और आईटी सेगमेंट में जमकर शेयर खरीदे। एफपीआई की खरीददारी जारी रहने और आगे बढ़ने की संभावना है।”

उन्होंने कहा कि भारत एफपीआई के शीर्ष निवेश स्थलों में से एक है। वैश्विक निवेशकों में अब लगभग आम सहमति है कि आने वाले कई वर्षों तक निरंतर विकास के लिए उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत में सबसे अच्छी संभावनाएं हैं।

इस वृद्धि में शेयर बाजार के माध्यम से अभूतपूर्व संपत्ति बनाने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “एफपीआई इस संभावित धन सृजन से लाभ उठाने के लिए निवेश कर रहे हैं।”

विजयकुमार ने बताया कि जेपी मॉर्गन इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने के बाद देश के सरकारी बॉन्ड में निवेश को लेकर काफी उत्साह है।

उन्होंने कहा, “कुछ संस्थानों ने पहले ही खरीददारी शुरू कर दी होगी। अब जब अमेरिकी बांड पर लाभ में काफी गिरावट आई है, तो भारतीय बांड अधिक निवेश आकर्षित करेंगे।”

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine