यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई चार गाड़ियां, एक की मौत

 उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर चार वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आते समय चार वाणिज्यिक वाहन आपस में टकरा गए। 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ गुड्डू की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Show More
Back to top button