इजरायल के हमले में चार फिलिस्तीनी मारे गए (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

इजरायल के हमले में चार फिलिस्तीनी मारे गए (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

तेल अवीव, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इजरायली हवाई हमले में वेस्ट बैंक में चार फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

उग्रवादी गुटों ने पहचान की है कि मृतकों में से दो उनके शिविर के थे। इजरायल पुलिस ने उन फिलिस्तीनियों पर कड़ी नजर रखी जो नमाज के लिए यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद पहुंच रहे थे।

मस्जिद में इज़रायली पुलिस की भारी तैनाती देखी गई। जब फ़िलिस्तीनी नमाज़ के लिए मस्जिद पहुंचे तो पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।

अल-अक्सा मस्जिद यरुशलम में एक प्रमुख फ्लैश प्वाइंट रही है। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद से यह लगातार तीसरा सप्ताह है जिसमें इजरायली पुलिस ने लोगों को मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने से रोका है।

इस बीच, तेल अवीव के जाफ़ा इलाके में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से तीन लोग घायल हो गए। तेल अवीव में लंबे सायरन बजने के कई उदाहरण थे जो लोगों को आश्रय स्थलों में चले जाने का संकेत दे रहे थे।

तेल अवीव में मिसाइलें दागे जाने के साथ, आईडीएफ द्वारा जल्द ही गाजा पट्टी में जमीनी हमले को तेज करने की संभावना है, जिसके लिए सेना की तैनाती लगभग पूरी हो चुकी है।

–आईएएनएस

एफजेड

E-Magazine