नोएडा में कंपनी कर्मियों से बंदूक के दम पर दो लाख की लूट, चार बदमाश फरार


नोएडा, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से पिस्तौल के दम पर दो लाख रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए। यह वारदात सेक्टर-62 अंडरपास के पास हुई, जहां बदमाशों ने ओवरटेक कर कंपनी की कार को रोका और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर निवासी नवल किशोर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी की ओर से उन्हें आने-जाने के लिए कार और चालक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार की सुबह नवल किशोर कंपनी से जुड़े भुगतान के सिलसिले में दिल्ली गए थे।

कंपनी की कार को ओमपाल चला रहा था। शाम करीब चार बजे नवल किशोर दो लाख रुपए का भुगतान लेकर कार से नोएडा लौट रहे थे। जब उनकी कार सेक्टर-62 अंडरपास के पास पहुंची, तभी पीछे से आई एक कार ने तेज रफ्तार में ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। उस कार से चार बदमाश उतरकर आए और नवल किशोर तथा चालक ओमपाल को धमकाने लगे।

बदमाशों ने आरोप लगाया कि वे पीछे किसी झगड़े में शामिल होकर आ रहे हैं और इसी बहाने कार की तलाशी लेने की बात कहने लगे। बदमाशों के कहने पर नवल किशोर और चालक कार से उतरकर डिग्गी खोलकर दिखाने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और दोनों को डरा-धमकाकर कार की आगे की सीट के नीचे रखे दो लाख रुपए से भरा बैग, दो मोबाइल फोन और कार की चाबी लूट ली। इसके बाद चारों बदमाश अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच


Show More
Back to top button