चार सदस्यीय गिरोह ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया, दक्षिण केरल हाईअलर्ट पर


तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर (आईएएनएस)। केरल पुलिस ने कोल्लम के पास छह वर्षीय एक लड़की के अपहरण के बाद दक्षिण केरल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। लड़की को उस समय अगवा किया गया, जब वह अपने भाई के साथ घर लौट रही थी।

उसके भाई ने कहा, घर लौटते समय शाम करीब 4.45 बजे एक सफेद कार (होंडा अमेज) उनके पास रुकी।

आठ साल के लड़के ने कहा, “उन्होंने मुझे कागज का एक टुकड़ा दिया और कहा कि इसे अपनी दादी को दे देना। मुझे एक तरफ धकेल दिया गया और वे मेरी बहन को जबरदस्ती ले अपने साथ ले गए। एक आदमी कार चला रहा था और कार के अंदर दो पुरुष और एक महिला थी।”

छह साल की बच्ची की पहचान एबिगेल सारा रेगी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे बच्ची की मां के पास फोन आया। “एक आदमी ने सबसे पहले बात करते हुए कहा कि लड़की सुरक्षित है। उन्होंने लड़की की रिहाई के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण केरल के जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।

राज्य के वित्तमंत्री के.एन बालगोपाल ने कहा कि पुलिस अपना काम पूरी गंभीरता से कर रही है।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button