नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की खबर, मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं


नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि यात्री महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ मचने की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर रेलवे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ के चलते रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने पिछले दिनों कहा था कि महाकुंभ के दौरान रेलवे रोजाना 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज के लिए चला रहा है।

इसके बावजूद, इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं कि ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहे हैं। ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Show More
Back to top button