ग्रेटर नोएडा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण इलाके में बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में निवेश और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। इसी कड़ी में क्लासिक कॉन्सेप्ट होम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह की मौजूदगी में अपनी नई कपड़ा इकाई का शिलान्यास किया।
इस नई कपड़ा इकाई का शिलान्यास यीडा के प्लॉट नंबर 1465, सेक्टर-32, में किया गया है। इस अवसर पर ओएसडी मेहराम सिंह और सीनियर एसओ नंदकिशोर सुंद्रियाल भी उपस्थित थे।
यमुना प्राधिकरण इलाके में 40,000 वर्ग मीटर में फैली यह इकाई इस इलाके के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। क्लासिक कॉन्सेप्ट होम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, घरेलू साज-सज्जा में विशेषज्ञता वाला एक प्रमुख निर्यात इंडस्ट्री है, जो अपने उत्पादों को मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में निर्यात करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
इस नई इकाई से लगभग पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और भारत की निर्यात क्षमता को मजबूत करने में यह इकाई महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, घरेलू साज-सज्जा निर्यात उद्योग में एक वैश्विक नेता के रूप में उभर कर सामने आएगी।
गौरतलब है कि क्लासिक कॉन्सेप्ट की पहले से ही नोएडा क्षेत्र में 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली तीन इकाइयां मौजूद हैं। नोएडा में निकायों से लगातार नए रोजगार का सृजन भी हो रहा है और निवेश को भी बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही साथ यह भारतीय उत्पादों को विदेश में ज्यादा से ज्यादा निर्यात कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम