पूर्व अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जैक ल्यू इज़राइल में नए राजदूत होंगे

पूर्व अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जैक ल्यू इज़राइल में नए राजदूत होंगे

वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट ने बराक ओबामा प्रशासन के दौरान पूर्व ट्रेजरी सचिव रहे जैक ल्यू के पक्ष में इज़राइल में देश के अगले राजदूत के रूप में वोटिंग की है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ऊपरी सदन ने 53-43 वोट से ल्यू की पुष्टि की, जिसमें दो रिपब्लिकन – दक्षिण कैरोलाइना के लिंडसे ग्राहम और केंटकी के रैंड पॉल – ने अपनी पार्टी लाइन से अलग डेमोक्रेट के साथ मिलकर उनके नामांकन को मंजूरी दे दी।

सितंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामांकित, ल्यू को अपना पहला राजदूत पद संभालने पर इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से निपटने के बढ़ते कार्य का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व दूत थॉमस नाइड्स के इस गर्मी में चले जाने के बाद से अमेरिका का इसराइल में कोई राजदूत नहीं है।

इज़राइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर ल्यू की पुष्टिकरण प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

उन्होंने ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के तहत प्रबंधन और बजट कार्यालय के निदेशक के रूप में भी काम किया था।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine