पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने मणिशंकर अय्यर के बयान को बताया बेतुका


चंडीगढ़, 5 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बयान देते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यता पर निशाना साधा है। अय्यर ने कहा कि दो बार फेल होने के बावजूद उन्हें पीएम बनाया गया, यह आश्चर्य सा लगता है। अय्यर के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है। एक कांग्रेसी नेता ने तो यह तक कह दिया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है।

मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व पीएम को लेकर दिए बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए अय्यर के बयान को बेतुका बताया।

उन्होंने कहा, “मैंने उनकी स्टेटमेंट नहीं देखी है। अगर उन्होंने यह बयान दिया है तो यह गलत है। राजीव गांधी देश के महान नेता थे। बहुत कम समय में नाम कमाया। विदेश जाते थे तो उनकी कदर होती थी। अय्यर राजीव गांधी के साथ रहे, उनके साथ काम किया। कभी खुद को राजीव गांधी का करीबी कहने पर नाज करते थे। उनसे यह उम्मीद नहीं थी क‍ि वह इस तरह की बात करेंगे। दुनिया जानती है कि राजीव गांधी ने देश के लिए क्या क्या पहल की और कैसे वह सब में सफल हुए।”

राजीव गांधी के कार्यकाल में सूचना तकनीक का एक नया युग शुरू किया। उन्होंने देशहित में काम किया। उनके बारे में कोई बयान देना, मैं समझता हूं कि बेतुका है।

पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि यह सराहनीय कदम है। नशे के खिलाफ कहीं से भी कार्रवाई हो समर्थन करना चाहिए। सरकार द्वारा जो लड़ाई छेड़ी गई है, इसे आधे पर नहीं छोड़ना चाहिए। नशा मुक्ति केंद्रों की सर्वे की जरूरत है कि कहां पर क्या कमी है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button