सबरीमाला सोना चोरी मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार गिरफ्तार


तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर (आईएएनएस)। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से कथित तौर पर सोना चोरी करने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है।

एसआईटी ने मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार से कई घंटे पूछताछ की। इसके बाद आधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी की गई। पद्मकुमार 1991-96 तक कोन्नी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई (एम) के विधायक थे।

पद्मकुमार पर आरोप है कि 2019 में जब वह अध्यक्ष थे, तो उन्होंने सबरीमाला गर्भगृह के चारों ओर कट्टिलप्पाडी से सोने की परत चढ़ी चादरों को हटाने की इजाजत देने में अहम भूमिका निभाई थी।

एसआईटी की शुरुआती जांच के अनुसार, गोल्ड शीट फ्रॉड पद्मकुमार की पूरी जानकारी और मंजूरी से हुआ, जो इस केस में आठवें आरोपी के तौर पर लिस्टेड हैं। एफआईआर में कहा गया है कि बोर्ड की मंजूरी से सोने की परत चढ़ी चादर हटाकर एक कॉन्ट्रैक्टर को दे दी गई।

एसआईटी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पूर्व एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मुरारी बाबू और दूसरे अधिकारियों ने गवाही दी है कि यह फैसला बोर्ड लेवल पर लिया गया था। पद्मकुमार के कार्यकाल के दौरान उनके करीबी कर्मचारियों के बयानों ने इन दावों को और पुख्ता किया।

जांच में यह भी सामने आया कि पद्मकुमार के कहने पर कॉन्ट्रैक्टर को सबरीमाला में बिना रोक-टोक के जाने दिया गया था। विजिलेंस ने भी चोरी में संस्थागत भागीदारी का इशारा दिया था।

इस बीच, देवास्वोम के पूर्व कमिश्नर और बोर्ड अध्यक्ष एन. वासु, जो केस के तीसरे आरोपी हैं, को वापस एसआईटी कस्टडी में भेज दिया गया है। उन्हें भारी पुलिस सिक्योरिटी में कोर्ट लाया गया।

गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में वासु के अलावा मुख्य आरोपी ‘स्पॉन्सर’ उन्नीकृष्णन पोट्टी और देवस्वोम बोर्ड के एक मौजूदा और तीन रिटायर्ड अधिकारी शामिल हैं।

पद्मकुमार की गिरफ्तारी और वासु से हिरासत में पूछताछ के बाद जांच टीम को कई अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे जल्द साजिश का खुलासा होने की संभावना है।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button